Tuesday 27 October 2015

आज खुलेगा इंडिगो का आईपीओ

इंडिगो एयरलाइंस चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का आईपीओ आज खुलेगा। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 700-765 रुपये प्रति शेयर तय किया है जिसे एनालिस्ट महंगा बता रहे हैं। हालांकि कंपनी को भरोसा है कि ये निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। ये आईपीओ 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा और इसके जरिए कंपनी की योजना 3000 करोड़ रुपये जुटाने की है।
 
आईपीओ की प्राइसिंग के साथ प्रोमोटरों को अनुमानित मुनाफे के आधार पर भारी डिविडेंड देने के लिए भी कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि देश में इंडिगो का मार्केट शेयर 37 फीसदी है। 2012 के बाद ये सबसे बड़ा आईपीओ है और उम्मीद है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का वैल्युएशन 26 हजार करोड़ रुपये होगा।

स्टॉक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  
http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

1 comment:

  1. Share market is really good way to earn more profit in low investment.there is a Stock Cash Tips provider who helps a lot.

    ReplyDelete