स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें
रुपए की
शुरुआत रुपया
65.58/$ के मुकाबले
65.48/$ पर खुला
सोमवार की
भारी गिरावट
के बाद,
मंगलवार के
सत्र में
रुपए की
शुरुआत मजबूती
के साथ
हुई है।
एक डॉलर
के मुकाबले
रुपया 10 पैसा
मजबूत होकर
65.48/$ पर खुला
है।
सोमवार को रुपए में रही जोरदार गिरावट
रुपए मे
गिरावट के
लिए डॉलर
की मांग
बढ़ने का
असर रहा।
सरकारी बैंको
के साथ
कुछ विदेशी
बैंको ने
डॉलर की
खरीददारी की
है। इसके
साथ ही
इंडियन स्टॉक
मार्केट में
गिरावट का
भी असर
रुपए पर
देखने को
मिला है। हालांकि कुछ
बैंकों द्वारा
ऊंचे स्तर
पर डॉलर
की बिकवाली
से रुपए
में गिरावट
सीमित रही
है। इसके
अलावा अक्टूबर
महीने में
भारत का
निक्केई मैन्युफैक्चरिंग
पीएमआई 22 महीने
के निचले
स्तरों पर
आने का
असर भी
रुपए की
चाल पर
देखने को
मिला है।
No comments:
Post a Comment