स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें http://www.marketmagnify.com
जैसा कि अनुमान
था बाजार ने
ठीक उसी तरह
शुरुआत की है।
बिहार चुनावों में
बीजेपी की करारी
हार ने बाजार
को तोड़ने का
काम किया है।
आज सेंसेक्स और
निफ्टी ने 2-2 फीसदी की
गिरावट के साथ
शुरुआत की है।
गिरावट का आलम
ये है कि
सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा
लुढ़क गया, तो
निफ्टी में करीब
200 अंकों की कमजोरी
देखने को मिली
है।
मिडकैप और स्मॉलकैप
शेयरों में भी
जोरदार बिकवाली आई है।
बीएसई का मिडकैप
इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरकर 10,700 के
नीचे फिसल गया
है। वहीं बीएसई
का स्मॉलकैप इंडेक्स
1.5 फीसदी से ज्यादा
गिरकर 10,900 के नीचे
आ गया है।
बीएसई के सभी
सेक्टर इंडेक्स लाल निशान
में नजर आ
रहे हैं। रियल्टी,
फार्मा, बैंकिंग और मेटल
शेयरों की सबसे
ज्यादा पिटाई हो रही
है। बीएसई के
रियल्टी, फार्मा, बैंकिंग और
मेटल इंडेक्स में
2.6-1.9 फीसदी की गिरावट
दर्ज की गई
है। बैंक निफ्टी
2.25 फीसदी की कमजोरी
के साथ 16,705 के
स्तर पर आ
गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स 481 अंक यानि
1.8 फीसदी की गिरावट
के साथ 25,784 के
स्तर पर कारोबार
कर रहा है।
वहीं एनएसई का
50 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स निफ्टी 142 अंक यानि
1.8 फीसदी की कमजोरी
के साथ 7,812 के
स्तर पर कारोबार
कर रहा है।
No comments:
Post a Comment