स्टॉक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें
आज बाजार की
नजर बैंकिंग दिग्गज
एक्सिस बैंक और
सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के
नतीजों पर रहने
वाली है। जानते
हैं कैसे रह
सकते हैं इन
कंपनियों के तीसरी
तिमाही के नतीजे।
एक्सिस बैंक नतीजे
अनुमान
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी
तिमाही में एक्सिस
बैंक का मुनाफा
18.9 फीसदी बढ़कर 1915.6 करोड़ रुपये हो
सकता है। वित्त
वर्ष 2015 की तीसरी
तिमाही में एक्सिस
बैंक का मुनाफा
1610.7 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2016 की
तीसरी तिमाही में
एक्सिस बैंक की
ब्याज आय 15.2 फीसदी
बढ़कर 4062.1 करोड़ रुपये हो
सकती है। वित्त
वर्ष 2015 की तीसरी
तिमाही में एक्सिस
बैंक की ब्याज
आय 3525 करोड़ रुपये रही
थी।
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी
तिमाही में एक्सिस
बैंक के नतीजों
में रिटेल में
अच्छी ग्रोथ की
उम्मीद है और
प्रोविजन में बढ़त
से मुनाफे में
गिरावट हो सकती
है। वहीं एक्सिस
बैंक की एसेट
क्वालिटी में दबाव
संभव है।
अल्ट्राटेक सीमेंट नतीजे
अनुमान
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी
तिमाही में अल्ट्राटेक
सीमेंट का मुनाफा
33 फीसदी बढ़कर 484 करोड़ रुपये
हो सकता है।
वित्त वर्ष 2015 की
तीसरी तिमाही में
अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा
364.4 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2016 की
तीसरी तिमाही में
अल्ट्राटेक सीमेंट की बिक्री
7 फीसदी बढ़कर 5885 करोड़ रुपये
हो सकती है
जबकि वित्त वर्ष
2015 की तीसरी तिमाही में
अल्ट्राटेक सीमेंट की बिक्री
5490 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी
तिमाही में अल्ट्राटेक
सीमेंट की डिमांड
कम होने से
वॉल्यूम पर दबाव
संभव है और
आंध्र प्रदेश और
तमिलनाडु में बारिश
से आय पर
असर हो सकता
है।
No comments:
Post a Comment