Wednesday, 16 March 2016

सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी

करोड़ों सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वो हर तिमाही या उससे भी कम अवधि में ब्याज का भुगतान करें। यानी अब आपको 6 महीने की जगह हर 3 महीने में ब्याज मिलेगा। रिजर्व बैंक ने इसके लिए 3 मार्च को सर्कुलर जारी किया था। जहां सरकारी बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 4 फीसदी ब्याज देते हैं वहीं प्राइवेट बैंक करीब 6-7 फीसदी तक भी ब्याज दे रहे हैं। माना जा रहा है कि हर 3 महीने में ब्याज देने पर बैंकों पर 500 करोड़ रुपये का बोझ आ सकता है। 
 
अधिक जानकारी लिए विसिट करे  

1 comment:

  1. Epic Research is a reputed investment advisory which provides best stock and commodity trading tips. One can join this and get maximum profit.

    ReplyDelete