Tuesday 29 September 2015

शेयर मार्केट समाचार: सेंसेक्स-निफ्टी 0.25% मजबूत

आरबीआई के सरप्राइज से बाजार को सहारा मिला है। शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट दिखाने वाले घरेलू बाजारों में अब तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,287.33 तक गोता लगाया था तो निफ्टी भी 7,691.20 तक फिसल गया था। लेकिन अब सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 7,800 के पार निकल गया है तो सेंसेक्स 27,700 तक पहुंच गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25,676 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 7,810 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई, एलएंडटी और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 3-1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि वेदांता, अदानी पोर्ट्स, बॉश, बीपीसीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 5.5-1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

अधिक सूचना और ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  

No comments:

Post a Comment