Thursday, 24 September 2015

शेयर मार्केट समाचार: निफ्टी 7868.5 पर बंद

निफ्टी 7868.5 पर बंद, सेंसेक्स 0.2% चढ़ा 

 

एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का माहौल नजर आया है। दिनभर दबाव में रहने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं। दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी रिकवरी नजर आई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,671 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 7,804.1 तक गोता लगाया। आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, टेक्नोलॉजी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। 

 

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, एचसीएल टेक, टाटा पावर, गेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, आईटीसी और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 3.5-1.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि ओएनजीसी, एनएमडीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, यस बैंक, टाटा मोटर्स और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 3.8-2.2 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।  

 

अधिक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment