निफ्टी में 0.25% की बढ़त, सेंसेक्स 0.5% मजबूत

फिलहाल बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स
सेंसेक्स
118 अंक यानि 0.5 फीसदी
की
मजबूती
के
साथ
26,273 के स्तर पर
कारोबार
कर
रहा
है।
वहीं
एनएसई
का
50 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स
निफ्टी
19 अंक यानि 0.25 फीसदी
की
बढ़त
के
साथ
7,968 के स्तर पर
कारोबार
कर
रहा
है।
बाजार में कारोबार
के
इस
दौरान
दिग्गज
शेयरों
में
अल्ट्राटेक
सीमेंट,
ल्यूपिन,
विप्रो,
सन
फार्मा,
टीसीएस
और
डॉ
रेड्डीज
सबसे
ज्यादा
3.6-2.1 फीसदी तक बढ़े
हैं।
हालांकि
एचसीएल
टेक,
गेल,
बीएचईएल,
मारुति
सुजुकी,
टाटा
मोटर्स
और
एचडीएफसी
जैसे
दिग्गज
शेयरों
में
11-0.9 फीसदी की गिरावट
दर्ज
की
गई
है।
No comments:
Post a Comment