Monday, 5 October 2015

शेयर मार्केट समाचार: निफ्टी 8050 के पार

निफ्टी 8050 के पार, सेंसेक्स 400 अंक उछला 

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद घरेलू बाजारों ने रफ्तार पकड़ी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 400 अंकों तक बढ़ा है, तो निफ्टी 8050 के पार निकल गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 391 अंक यानि 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 26,612 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 108 अंक यानि 1.4 फीसदी बढ़कर 8,062.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो इंडेक्स में 2.6-1.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी बढ़कर 17,550 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिख रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एलएंडटी, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 6.4-3.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मारुति सुजुकी, एचयूएल, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 3.9-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अधिक सूचना और ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment