Wednesday 28 October 2015

कारोबार के लिए बेहतर हुआ माहौल, वर्ल्ड बैंक रैंकिंग में 12 पोजिशन ऊपर आया इंडिया

वर्ल्‍ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइं‍ग‍ बिजनेस' (आसानी से कारोबार करने लायक माहौल वाले देश) लिस्ट में भारत की रैंकिंग 12 पायदान सुधरकर 130 हो गई है। इससे पहले, भारत की रैंकिंग 142 थी।

वर्ल्ड बैंक ने कहा, भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
उन्होंने कहा कि अगर भारत इकोनॉमिक रिफॉर्म जारी रखता है, गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) को जल्‍द लागू करता है और ब्‍यूरोक्रेटिक ब्‍यूरोक्रेटिक कॉस्‍ट में कटौती करता है, तो वह 2016 तक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्ट के टॉप 100 देशों में शामिल हो सकता है।
           
स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  
http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment