Friday, 16 October 2015

शेयर मार्केट समाचार | स्टॉक टिप्स

सेंसेक्स और निफ्टी में 0.05 फीसदी की तेजी है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज भी खरीददारी का महौल कायम है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 5 अंक की तेजी के साथ 27000 के बेहद नजदीक है। एनएनई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 8200 के स्तर पर आ गया है।

आज इन स्टॉक्स में कमाई का बड़ा मौका

1.हीरोमोटो कॉर्प खरीदें: लक्ष्य 2622 रुपए, स्टॉपलॉस 2540 रुपए

2.अदानी पोर्ट्स खरीदें: लक्ष्य 338 रुपए, स्टॉपलॉस 325 रुपए

3.टीसीएस बेचें: लक्ष्य 2445 रुपए, स्टॉपलॉस 2481 रुपए

4.भारती एयरटेल खरीदें: लक्ष्य 357 रुपए, स्टॉपलॉस 347 रुपए

स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  

No comments:

Post a Comment