Tuesday, 6 October 2015

निफ्टी 8150 के करीब, बाजार में शानदार तेजी: शेयर मार्केट समाचार

आज भारतीय बाजार में सेंसेक्स 130 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ खुला है। निफ्टी भी 8150 के बेहद करीब पहुंच गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132.76 अंक यानि 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 26918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.10 अंक यानि 0.37 फीसदी चढ़कर 8149 के स्तर पर गया है।

बाजार के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी उछला है, डॉ रेड्डीज 1.92 फीसदी और बॉश में 1.70 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। आइडिया में 1.30 फीसदी और सन फार्मा में 1.23 फीसदी की तेजी है। विप्रो 1.10 फीसदी मजबूत है। टेक महिंद्रा और एनटीपीसी में 0.9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिख रही है।

दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 1.77 फीसदी और बजाज ऑटो 0.87 फीसदी नीचे हैं। बीएचईएल 0.71 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट में 0.61 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। कोटक बैंक और यस बैंक 0.47 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

स्टॉक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  
http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment