Tuesday, 27 October 2015

इस साल लिस्ट हुए 15 में से 10 IPOs ने दिए 100% तक के रिटर्न

इस साल लिस्टेड कंपनियों के आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लिस्टेड 15 कंपनियों में से 10 कंपनियों के स्टॉक्स ने एक फीसदी से 100 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि रिटेल इन्वेस्टर्स का आईपीओ का अच्छा साथ नहीं मिला है। 2015 में आए 16 में से 7 आईपीओ में एचएनआई का हिस्सा भी पूरा नहीं भरा। संस्थागत निवेशकों के दम पर इस साल आए ज्यादातर आईपीओ सब्सक्राइब हुए है।

स्टॉक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment