Tuesday, 20 October 2015

शेयर मार्केट समाचार: आईटी और रियल्टी में खरीददारी | स्टॉक टिप्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.10 फीसदी मजबूत है। एनएसई पर आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

बीएसई का 30 शेयरों वाल प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंक की मामूली तेजी के साथ 27,370 के स्तर पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की तेजी के साथ 8300 के बेहद नजदीक कारोबार कर रहा है।

आज ये स्टॉक्स करा सकते हैं कमाई
  • ग्लेनमार्क फार्मा खरीदें: लक्ष्य 1045 रुपए, स्टॉपलॉस 1027 रुपए
  • टीसीएस खरीदें: लक्ष्य 2530 रुपए, स्टॉपलॉस 2465 रुपए
  • सनफार्मा खरीदें: लक्ष्य 926 रुपए, स्टॉपलॉस 895 रुपए
  • टेकमहिंद्रा खरीदें: लक्ष्य 558 रुपए, स्टॉपलॉस 534 रुपए
स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  
http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment