Thursday, 8 October 2015

रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 65.03/$ पर खुला

रुपए की शुरुआत रुपया 64.98/$ के मुकाबले 65.03/$ पर खुला

क्यों रुपया 65 के नीचे आया
 
आईएमएफ के ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में कटौती का सबसे ज्यादा असर रुपए पर पड़ा है। अमेरिकी डॉलर में गिरावट से रुपए में जोरदार रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 65 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुकी है। रुपए का ये पिछले 7 हफ्ते का ऊपरी स्तर है। दरअसल अमेरिका के खराब आंकड़े और ग्लोबल ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ने से डॉलर में गिरावट देखने को मिली है।
 
स्टॉक टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment