Monday 12 October 2015

शेयर मार्केट समाचार: निफ्टी 8190 के नीचे; बाजार में कमजोरी

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 19.81 अंक यानि 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 27059.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2.35 अंक यानि 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 8187.35 के स्तर कारोबार आ गया है।

बाजार में ऑटो, एनर्जी, फाइनेंस, मीडिया, मेटल और रियल्टी सेक्टर हरे निशान के साथ के साथ कारोबार करते नजर रहे हैं। वहीं कंज्मशन, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और गेल इंडिया 10.71-1.96 फीसदी तक का उछाल दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंफोसिस, एचडीएफसी, सिप्ला, टीसीएस 3.87-1.13 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

स्टॉक ट्रेडिंग टिप्स के लिए लिंक पर क्लिक करें  
http://www.marketmagnify.com/stock-cash-tips.php

No comments:

Post a Comment